अपनी बिल्डिंग को बचाने के लिए बिल्डर ने किया कुछ ऐसा, जिससे जा सकती थी कई लोगो की जान

रिपोर्ट- अकरम खान

नेएडा। ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी वाली घटना के बाद इस इलाके में एक और बिल्डिंग पर अनहोनी के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल जेपी हाइट्स की  बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गई, लेकिन बिल्डर ने देखा कि इसके पिलर नीचे धस रहे है, तो लोहे की प्लेट लगाकर उन्हें मजबूती देने में लग गया। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे अधिकारिओं ने इसमें रह रही एक फैमिली सहित आस-पास की बिल्डिंग को खाली करा दिया है। ताकि कोई अनहोनी न हो जाए।

girne wali hai building

दरअसल बिल्डिंग के बिल्डर को लगा कि पिलर नीचे जमीन में धस रहे है, तो बिना किसी को बताये मजबूती देने के लिए पिलर को लोहे की मोटी चादर की सपोर्ट देकर कामयाबी पाने में लग गया। वहीं बेसमेंट में पानी भी आ रहा है। जब इसकी सूचना अधिकारियों को मिली तो तुरंत मौके पर पंहुचकर इसमें रह रही एक फैमिली को खाली करवाकर बाहर निकलवाया साथ ही आस-पास की बिल्डिंग से एक दर्जन से ज्यादा परिवार को बाहर निकाल गया।

यह भी पढ़ें: खूनी इश्क की कहानी, प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला

वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो जब हमे सूचना मिली तो हम तुरंत मौके पर पंहुचे और बिल्डिंग में रह रही एक फैमिली से फ्लैट खाली करवाया साथ ही आस-पास की बिल्डिंग से भी लगभग एक दर्जन से फैमिली को मकान खाली करने के लिए शाम तक के लिए बोल दिया था। वहीं जब टेक्निकल टीम जब आएगी तो पता चलेगा कि इसमें आगे क्या होना है, और बिल्डिंग की स्थिति क्या है?

LIVE TV