2020 के चुनाव की कमान संभालेगा यह आर्टिफीशियल नेता

आर्टिफीशियल नेतानई दिल्ली। क्या आपने कभी ऐसे नेता की कल्पना की है जोकि न तो मैदान में उतरेगा और न ही किसी पार्टी से ताल्लुक रखेगा। लेकिन फिर भी जनता के सभी सवालों का जवाब देगा। इतना पढ़ने के बाद आप भी सोच में पड़ गये होंगे आखिर ऐसा कौन-सा नेता आ गया है। तो आपको बता देते हैं यह एक वर्चुअल नेता है, जिसका नाम वर्चुअल सैम (SAM) रखा गया है। इसे न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय निक गेरिस्टेन ने बनाया है।

‘देश में कहीं भी कराया जा सकता है मुझ पर हमला, पीएम मोदी रच रहे साजिश’

गेरिस्टेन ने कहा, ‘आज की राजनीतिक गतिविधि में काफी हद तक पक्षपात हावी है। इसकी वजह से बड़े-बड़े देश भी मूलभूत सुविधाओं और बड़ी समस्याओं जैसे जलवायु परिवर्तन और समानता को साधने में असफल रहे हैं’।

गेरिस्टेन का यह भी मानना है कि इंसानों का पक्षपाती गुण सिस्टम के ऐल्गरिदम को प्रभावित कर सकता है। हालांकि वह इसे अपने सिस्टम के लिए सिर्फ एक चुनौती नहीं मानते हैं।

अपने गढ़ में पहुंचते ही मोदी ने भरी हुंकार, बोले- गुजरात मेरी मां और मैं इसका बेटा

वहीँ टीच इन एशिया के मुताबिक, सिस्टम परफेक्ट नहीं है फिर भी यह विभिन्न देशों में बढ़ रहे राजनीतिक और सांस्कृतिक भेदभाव और आपसी गतिरोध को कम कर सकता है।

वर्चुअल नेता के आविष्कारक गेरिस्टेन का मानना है कि 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले चुनावों में सैम भी एक उम्मीदवार हो सकता है। हालांकि, कानूनी रूप से यह वैध नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इसे कानूनी सीमाओं के अंदर ही चालू रखेंगे।

बिहार के बेतिया में एसएसबी ने जब्त की 2़50 करोड़ रुपये की चरस

बता दें सैम फेसबुक मेसेंजेर और सर्वे के आधार पर लगातार लोगों को जवाब देना सीख रहा है।

https://youtu.be/vtrvT1UncYM

LIVE TV