प्रशासन ने पेपर लीक होने जैसी समस्या पर लगाया ताला, अब सभी परीक्षा केंद्र हाई स्पीड प्रिंटर से होंगे लैस

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से आए दिन किसी न किसी परीक्षा के पेपर लीक होने की ख़बर सामने आती रहती है। पेपर लीक होना मानो सामन्य घटना हो गया है।

हाल ही में बलिया जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद प्रशास ने कार्रवाई करते हुए दो पत्रकार समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ठीक इसी तरह कुछ महीने पहले यूपी टेट का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नकलची गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने नकल रोकने के लिए आए दिन कोई न कोई इंतेजाम करता रहता है, लेकिन प्रशासन के सारे उपाय टांय टांय फिस्स हो जाता है। इसी कड़ी में प्रशासन नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर हाईस्पीड प्रिंटर लगाने पर विचार कर रहा है।

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में मंथन किया गया कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे कि प्रश्न पत्र लीक होने की नौबत ही ना आए।

उक्त बैठक में हाई स्पीड प्रिंटर लगाने जैसा विकल्प बेहतर इंतेजाम माना गया। मीटिंग में कहा गया कि नकल रोकने के लिए सभी कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर आदि पहले से लगे हैं।

मीटिंग के दौरान बताया गया कि वर्तमान में सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए वेबकास्टिंग का उपयोग हो रहा है। परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपुर्ती के लिए जेनरेटर और इनवर्टर का प्रबंध पहले से किया गया है।

LIVE TV