
SURENDRA DHAKA
DEHARADUN
THDC ,टिहरी हाइड्रो डिवलेपमेंट कॉर्पोरेशन को लेकर अब सियासी आरोप प्रतियारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने अपने फेसबुक पर एक विडियो के जरिये केंद्र सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए है..हालांकि इन आरोपो के बीच बीजेपी नेताओ ने भी जवाब दिया है।
उत्त्तराखण्ड के पूर्व सीएम रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। वो अक्सर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को अपने बयानों से घेरते नजर आते आते हैं।
ममता को कर दिया शर्मसार अपने दूध मुंह बेटे को गंगा में फेंका…
एक बार फिर अपने फेसबुक पेज के जरिए हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर टिहरी स्थित THDC परियोजना को निजी हाथों में देने का आरोप लगाया है हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो अपलोड करके इस बारे में सरकार पर जमकर बयानी हमला किया है | रावत ने सरकार की नीतियों पर कई सवाल किये हैं |
आरोपो में फंसी इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे महज चर्चा करार दिया है बीजेपी सांसद अजय भट्ट और सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस बात की सिर्फ अफवाह बताई कर ये कहा कि इस तरह की बाते कर रहें है उसे सही जानकारी जुटा लेनी चाहिए|
हालांकि हरीश रावत के इन आरोपो के खिलाफ तमाम बड़े बीजेपी नेता लामबंद नजर आते हैं बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी हरीश रावत के आरोपो को पूरी तरह से नकार दिया है|
पूर्वमुख्यमंत्री हरीश रावत मौका मिलते ही केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनो पर निशाना साधते रहते हैं| THDC के निजीकरण को लेकर जो आरोप हरीश रावत ने लगाए हैं बीजेपी हालफिलहाल उनको आधारहीन मान रही है|