अन्तरिक्ष में भटकी टेस्ला की कार, धरती को मारेगी टक्कर

टोरंटो: मशहूर कार निर्माता उद्योगपति एलन मस्क की कम्पनी ने अन्तरिक्ष में  टेस्ला स्पोर्ट्स कार भेज कर हैरतंगेज कारनामा कर दिखाया था. यह एक ऐसा कारनामा था जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में किसी अजूबे से कम नही हुई. आमतौर पर बाहरी दुनिया के लिए यह प्रयोग एकदम नया और अनूठा था लेकिन वैज्ञानिकों ने स्पेसएक्स द्वारा किये गये इस कारनामे पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.टेस्ला कार

वैज्ञानिकों का दावा है कि अंतरिक्ष में भेजी गयी कार आखिरकार धरती या शुक्र ग्रह से टकरा जाएगी.

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के असिस्टेंट प्रोफेसर हेन्नो रीन ने कहा कि यह धरती या शुक्र ग्रह से टकरा सकती है लेकिन इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा होने की आशंका अगले दस लाख सालों में भी बहुत कम है.

यह भी पढ़ें: पढ़िए घोटालेबाज विक्रम कोठारी का इतिहास, ऐसे गटके हजारों करोड़

इस कार को छह फरवरी को स्पेसएक्स के फाल्कन हेवी परीक्षण उड़ान के लिए पेलोड के तौर पर भेजा गया था. पेलोड अंतरिक्ष यान के उड़ान भरने के लिये उसके द्वारा उठाया जाने वाला जरूरी भार है. रॉकेट परीक्षण उड़ानों में आमतौर पर डमी पेलोड को भेजा जाता है लेकिन स्पेसएक्स के आविष्कारक ने इसकी बजाए अपनी निजी कार टेस्ला रोडस्टर को भेजा था.

इस कार में किसी तरह का वैज्ञानिक उपकरण नहीं रखा गया था और इसे अब धरती के समीप की वस्तु के तौर पर वर्गीकृत किया गया है. नासा की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी इसपर नजर रख रही है.

इस कार को छह फरवरी को स्पेसएक्स के फाल्कन हेवी परीक्षण उड़ान के लिए पेलोड के तौर पर भेजा गया था.

पेलोड अंतरिक्ष यान के उड़ान भरने के लिये उसके द्वारा उठाया जाने वाला जरूरी भार है.

LIVE TV