प्रयागराज पुलिस के हाथ से निकला संदिग्ध आतंकी, खुद सरेंडर करने गया था थाने

प्रयागराज पुलिस की लापरवाही के चलते सरेंडर करने आया संदिग्ध आतंकी हाथ से निकल गया। बता दें कि संदिग्ध आतंकी शाहरुख प्रयागराज के कोतवाली थाने में सरेंडर के लिए गया लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई ही नहीं की।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने शाहरुख के पोल्ट्री फॉर्म से आईईडी बरामद की थी। फेसबुक पर लाइव आकर शाहरुख ने आईईडी की बात को कबूला था। इसी लाइव के दौरान सरेंडर करने के लिए शाहरुख़ थाने पहुँचा लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसका नाम पता नोट किया और उसे या बोलकर घर वापस भेज दिया कि एटीएस टीम के आने पर उसे बुला लिया जाएगा।

सूत्रों के हवाले ये पता चला है कि संदिग्ध आतंकी अभी अपने प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में स्थित निवास पर ही है। शाहरुख़ के घरवालों का कहना है कि वे उसे सरेंडर करने के लिए कल पुलिस के एक बड़े अधिकारी के पास भी ले गए थे लेकिन अधिकारी उन्हें मिले ही नहीं। इस मामले के सामने आते ही पुलिस प्रशासन सवालों के घेरों में है।

LIVE TV