
मुंबई। फिल्म ‘शेफ’ का नया गाना ‘तेरे मेरे’ लॉन्च हुआ है। तेरे मेरे फिल्म का दूसरा गाना है। इससे पहले फिल्म का एक गाना लॉन्च हो चुका है। दूसरे गाने ‘तेरे मेरे’ को अरमान मलिक से गाया है। इसका म्यजिक उनके भाई अमाल मलिक ने दिया है। गाने के बोल रश्मी विराग ने लिखा है।
फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर काफी प्रमोट किया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट नहीं बल्कि अमाल और अरमान ने इसे सबसे ज्यादा प्रमोट किया है।
जहां दूसरा गाना अरमान की आवाज में सामने आया है। वहीं शेफ के पहले गाने को रघू दिक्षित ने गाया था। पहले गाने में ट्रेलर की तरह सैफ अली खान, स्वर काम्बले, पद्मप्रिया और चंदन रॉय संयाल नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर टॉपलेस हुईं इग्गी अजेलिया, शेयर की तस्वीरें
फिल्म के पहले गाने के बोल अंकुर तिवारी ने लिखे हैं। पहले गाने में स्टारकास्ट के आलावा बाप-बेटे की बॉन्डिंग और फूड ट्रक पर जोर दिया गया है। इससे पहले फिल्म ‘शेफ’ का ट्रेलर और पोस्टर सामने आ चुका है।
अबतक फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर भी लॉन्च हो चुके हैं। ‘शेफ’ का ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर में भी सैफ अली खान, स्वर काम्बले, पद्मप्रिया और चंदन रॉय संयाल लीड किरदार में नजर आए हैं। सैफ और स्वर के बीच की बॉन्डिंग बहुत अच्छे से दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: सूरज को मिल ही गईं रियल लाइफ संध्या, देखें निकाह की तस्वीरें
सैफ अली खान की यह फिल्म साल 2014 की हॉलीवुड हिट फिल्म की हिंदी रिमेक है। फिल्म में बाप-बेटे में रिश्ते को और मजबूत होते दिखाया गया है। कहानी में प्यार, काम और रिश्तों पर जोर डाला गया है।
राजा कृष्णा मेनन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन ज़रीन खान की फिल्म अक्सर 2 भी रिलीज होने वाली है। फिल्म शेफ को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
https://www.facebook.com/armaanmalikmusic/videos/1439068116170094/