टेनिस : जोकोविक को हराकर पहला पेरिस मास्टर्स खिताब जीते कारेन

पेरिस| रूस के टेनिस खिलाड़ी कारेन खाचानोव ने बड़ा उलटफेर करते हुए अपने करियर का पहला पेरिस मास्टर्स खिताब हासिल किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कारेन ने खिताबी मुकाबले में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को मात देकर पहली मास्टर्स-1000 ट्रॉफी जीती।

 टेनिस खिलाड़ी कारेन खाचानोव ने बड़ा उलटफेर

कोलकाता T-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी मात, सीरीज में 1-0 की बढ़त 

अपनी खिताबी जीत के बाद खाचानोव ने कहा, “यह जीत मेरे लिए बेहद मायने रखती है, जैसे मैंने पूरी दुनिया जीत ली हो। मेरे करियर में अब तक का सबसे बड़ा खिताब है।”

मार्क टेलर ने छोड़ा सीए के निदेशक का पद

खाचानोव ने कहा कि सीजन का अंत इस प्रकार से करने से अधिक खुशी उन्हें और कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने इसके लिए विश्व के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक जोकोविक को मात दी है।

LIVE TV