टेनिस : अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में फेडरर

टेनिसन्यूयॉर्कपांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस बार भी अपनी अच्छी कोशिशों को जारी रखते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। फेडरर के लिए हालांकि, पुरुष एकल वर्ग में अमेरिका के किशोर खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफोए के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला आसान नहीं था। उन्होंने पांच सेट खेलते हुए जीत हासिल की।

स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर ने टियाफोए को पांच सेटों में 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से मात दी। दूसरे दौर में फेडरर का सामना गुरुवार को ब्लाज कोवसिक और मिखेल यूजने में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।

उल्लेखनीय है कि फेडरर इस साल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीतकर की। इसके बाद उन्होंने विंबलडन ओपन पर कब्जा जमाया। फेडरर अगर अमेरिका ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो यह उनके करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा।

मोदी सरकार का बड़ा झटका, लक्जरी कारों पर 15 % से बढ़ाकर 25 % किया गया टैक्स

सुनंदा पुष्कर केस : चार्जशीट-स्टेटस रिपोर्ट में देरी, HC की दिल्ली पुलिस को फटकार

LIVE TV