मोदी सरकार का बड़ा झटका, लक्जरी कारों पर 15 % से बढ़ाकर 25 % किया गया टैक्स

मोदी सरकारनई दिल्ली। अगर आप अपने लिए मंहगी लग्जरी कार लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। मोदी सरकार ने आपकी जेब पर बड़ा वार किया है। कैबि‍नेट ने गुड्स एंड सर्वि‍सेज टैक्‍स (जीएसटी) के तहत बुधवार को लग्‍जरी-SUV कारों पर लगने वाले सेस को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने वाले ऑर्डि‍नेंस (अध्‍यादेश) को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में प्रपोजल जीएसटी काउंसि‍ल की 9 सि‍तंबर को होने वाली बैठक में रखा जाएगा, जि‍सके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से नोटि‍फि‍केशन जारी कि‍या जाएगा।

3 लाख तक महंगी हो जाएंगी कारें

ऐसे में मि‍ड साइज, लार्ज और स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल्‍स (एसयूवी) की कीमतों में 1 से 3 लाख रुपए तक का इजाफा हो सकता है। काउंसि‍ल ने 5 अगस्‍त को जीएसटी कॉम्‍पेन्सेशन कानून में बदलाव करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी, जि‍समें मोटर व्‍हीकल्‍स पर लगने वाले सेस की सीमा को बढ़ाया जाना शामि‍ल था।

मौजूदा सिस्टम के तहत 28 फीसदी जीएसटी के साथ 15 फीसदी का मैक्‍सि‍मम सेस लगाया जा रहा है। इसकी वजह से लग्‍जरी कारों पर करीब 43 फीसदी टैक्‍स लग रहा है। सेस बढ़ने के बाद बड़े व्‍हीकल्‍स पर लगने वाला टैक्‍स 52 से 53 फीसदी तक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों की जीपीएस से होगी निगरानी

राज्यों को होगी फायदा

केंद्र सरकार ने एक अलग जीएसटी (राज्‍यों के रेवेन्यू को होने वाले नुकसान की भरपाई) बि‍ल, 2016 को पेश कि‍या था। इसका मकसद चुनिंदा लग्‍जरी गुड्स पर सेस को लगाकर जीएसटी से राज्‍यों के रेवेन्यू को होने वाले कि‍सी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई करना है। राज्‍यों को भरपाई देने वाले प्रोविजन को कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट में भी शामि‍ल कि‍या गया है। इससे केंद्र के लि‍ए अगले 5 साल तक राज्‍यों के नुकसान की भरपाई करना जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें: दो डॉक्टरों की लड़ाई में मासूम को गवानी पड़ी जान, वीडियो वायरल

 

 

LIVE TV