‘टेलीविजन एकेडमी’ के नए कोड ऑड कंडक्टस से आएगी आफत

लॉस एंजिलिस। फिल्म एकेडमी और अन्य हॉलीवुड मानकों का अनुसरण करते हुए ‘टेलीविजन एकेडमी’ ने पेशेवर रवैए के लिए अपनी नई नीतियां और मानक तय किए हैं। वेराइटीडॉटकॉम के अनुसार, एकेडमी की अध्यक्ष हायमा वाशिंगटन ने सदस्यों को आचार संहिता का उल्लेख करने वाला एक पत्र भेजा है।

फिल्म एकेडमी

पत्र के अनुसार, “एकेडमी भेदभाव या शोषण के साथ-साथ अवैध, बेईमानी या अनैतिक व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। अनैतिक व्यवहार को न तो नजरंदाज किया जाएगा, न सहा जाएगा और न ही माफ किया जाएगा। एकेडमी इन नियमों को हर कीमत पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

हॉलीवुड दिग्गज हार्वे विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद एकेडमी ने उन्हें विशेष श्रेणी से बाहर निकालने के लिए नवंबर में अपना मत दिया था।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड डायरेक्टर के फेवरेट बने विद्युत जामवाल, ऐसे किया इंप्रेस

पत्र में लिखा है कि टेलीविजन एकेडमी नए औद्योगिक संगठन ‘कार्यस्थल पर लैंगिक समानता लाने और यौन शोषण आयोग’ के सदस्य के तौर पर शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘इश्कजादों’ ने कर दी इंग्लैंड को नमस्ते कहने की शुरुआत

पत्र में लिखा गया है कि मोशन पिक्चर एकेडमी, एसएजी-एएफटीआरए और आयोग के अन्य सदस्यों की तरह टेलीविजन एकेडमी कार्यस्थलों को सुरक्षित और जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

LIVE TV