Tecno कंपनी का पहला स्मार्टफोन भारत में लांच, फीचर्स के सामने कीमत कुछ नहीं

नई दिल्ली। Tecno मोबाइल ने भारत में अपना पहला समार्टफोन Tecno Camon i Sky  लांच कर दिया है। फेस लॉक फीचर इस फोन की खासियत को बढाता है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत भारत में 7,499 रूपये रखी गई हैं। यह फोन दो स्टाइलिश कलर में उपलब्ध होगा मिडनाइट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड। Tecno, ट्रांजिशन होल्डिंग्स कंपनी की शाखा है।

Tecno Camon i Sky

कंपनी बाजार में अपना विश्वास कायम करने के लिए स्मार्टफोन में अच्छे फीचर्स के साथ 100 दिनों तक की रिप्लेसमेंट वारंटी, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक महीने का एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। डुअल सिम सपोर्ट वाला Tecno Camon i Sky एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड HiOS 3.3.0 पर चलता है।

यह भी पढ़े: VIVO ने लांच किया ‘वी9 यूथ’ स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा की सब भूल जाएंगे

इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच फुल व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 1.28GHz 64-बिट क्वॉ़ड कोर MediaTek MT6739WA प्रोसेसर दिया गया है।

स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में PDAF और f/2.0 अपर्चर के साथ मेगापिक्सल्स का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े: पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा आई7 स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ViLTE, GPS, Wi-Fi, Bluetooth, एक 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-USB सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3050mAh की है और इसका वजन 137 ग्राम है।

LIVE TV