यूट्यूब ने किया अपने एप पर बदलाव, जानने के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में यूट्यूब अपने यूज़र्स के लिए ऐप को अपडेट कर दिया है ये अपडेट एंड्राइड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए है इस अपडेट से यूजर अब फुल स्क्रीन मोड में कई सरे फीचर्स मिल जायेंगे। अब फुल स्क्रीन मे वीडियो देखते देखते ही लाइक, डिसलाइक, कमेंट , ऐड टू प्लेलिस्ट और शेयर के ऑप्शन मिलेंगे। इसका मतलब अब आप वीडियो का आनंद लेते हुए ही आप अब वीडियो पर लाइक कमेंट और शेयर बिना फुल स्क्रीन मोड हटाए कर पाएंगे।
अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि आप यूट्यूब से कोई वीडियो कैसे शेयर कर सकते हैं। आम तौर पर अगर आप कोई वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए पहले आपको फुल स्क्रीन मोड को बंद करना पड़ता है, फोन वापस पोर्ट्रेट मोड में करना होता है और उसके बाद आप शेयर के ऑप्शन को एक्सेस कर पते हैं। अब आपको ये ऑप्शन फुल स्क्रीन व्यू में ही, स्क्रीन पर बिल्कुल नीचे दिया जा रहा है जिससे अब आप आसानी से वीडियो शेयर कर पाएंगे। अब आप इस अपडेट को कैसे प्राप्त क्र सकते हैं? तुरंत अपने यूट्यूब ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर में जाकर अपडेट करें।