
मुंबई। परामर्शदाता व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी महिंद्रा ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में उसके समेकित शुद्ध लाभ में 107.82 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में कर चुकाने के बाद उसका लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि के 588 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2017-18 में टेक महिंद्रा का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2016-17 के 2,812.9 करोड़ रुपये से 35.08 फीसदी बढ़कर 3,799.8 करोड़ रुपये हो गया।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक व सीईओ सी. पी. गुरनानी ने कहा, “संचालन पद्धति पर लगातार ध्यान देने से पूरे साल प्रदर्शन बेहतर हुआ। खासतौर से डिजिटल क्षेत्र उत्साहवर्धक रहा।”
उधर, कंपनी के बोर्ड ने 14 फीसदी लाभांश की सिफारिश की है और मनोज भट को सीएफओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक जून, 2018 से प्रभावी होगी।