Tauktae: तबाही मचा रहा है चक्रवाती तूफान, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही सतर्क रहने की बात

देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं और हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। एक ओर जहां लोग कोरोना से पीड़ित हैं उसी बीच ताउते चक्रवात ने भी आकर लोगों पर सितम ढाने का काम किया है। यदि बात करें कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की तो उसने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ताउते चक्रवात लगातार अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। अब तक इससे कुल 4 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। फिलहाल आपदा प्रबंधन का कार्य जारी है।

इसी के साथ चक्रवात ताउते की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी ने लोगों से जागरुक और सतर्क रहने की अपील की है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “चक्रवात ताउते मज़बूत हो रहा है। सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। कांग्रेस साथियों से अपील है कि हर संभव सहायता करें।” गौरतलब है कि तूफान के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई। जिसमें आपदा प्रबंधन को लेकर मंथन किया गया। प्रशासन लगातार लोगों से तटों से दूर जाने की अपील कर रहा है। फिलहाल राहत पहुंचाने का कार्य जारी है।

LIVE TV