Tata Harrier का डुअल-टोन वेरिएंट किया गया लॉन्च, जानें इसकी कीमत

नई दिल्ली। टाटा हैरियर का नया डुअल टोन वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया है। चर्चित ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने बताया की कंपनी ने जनवरी में Harrier SUV की लॉन्चिंग के बाद से अबतक इसके 10,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है।

ऐसे में इस जश्न के मौके पर कंपनी ने Harrier के डुअल टोन कलर ऑप्शन को अपने ग्राहकों के सामने पेश किया है। डुअल टोन ऑप्शन वाली Harrier, दो कलर्स- कैलिस्टो कॉपर और ऑर्कस वाइट में टॉप ऑफ लाइन XZ वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ से हैरियर का लुक और भी अपीलिंग लगेगा।

टाटा हैरियर रेंज की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, वहीं डुअल टोन ऑप्शन की कीमत 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यानी मोटो टोन वर्जन की तुलना में Harrier डुअल टोन 20,000 रुपये तक ज्यादा महंगी होगी। हैरियर का डुअल टोन अपडेट इसकी लॉन्चिंग के करीब 6 महीने बाद ही लाया गया है।

डुअल-टोन कलर ऑप्शन नए और यंग जेनरेशन के बायर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। टाटा मोटर्स अपनी दूसरी कारों जैसे Tiago, Nexon और Hexa में भी डुअल-टोन ऑप्शन ऑफर करती है।

बता दें कि विजुअल चेंज के अलावा हैरियर में जल्द ही मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सबसे पहले 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन का BS-6 कॉम्पलिएंट वर्जन लाया जाएगा और ये काफी पावरफुल भी होगा। ये इंजन 170hp के आसपास पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा हुंडई से लिया गया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

नए सदस्यों को ‘प्रभावी सांसद’ बनाने के गुर सिखाएंगे शाह, राजनाथ और आजाद

साथ ही आपको बता दें एक 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी डेवलप किया जा रहा है। चर्चा ऐसी भी है कि हैरियर के एक बड़े 7-सीटर वेरिएंट को भी बनाने की तैयारी चल रही है।

LIVE TV