मूर्ति तोड़ने वालों पर तस्लीमा नसरीन ने साधा निशाना, कहा- अभी मोहम्मद बनने से हो दूर

नई दिल्ली। राजनीति बदल गई है या लोगों की सोच बदल गई है। हम किस पड़ाव पर खड़े हैं कुछ नही पता। राजनीति में इस कदर बदलाव आएगा यह कभी किसी ने सोचा नही होगा। अब राजनीति सड़क, पानी, बिजली की नहीं। बल्कि मूर्ति तोड़ने की हो चली है।

तस्लीमा नसरीन

इसकी शुरुआत त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद लेनिन की मूर्ति को तोड़ने से हुई। उसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

इसके बाद ये क्रम अम्बेडकर और गाँधी जैसे महापुरुषों तक जा पहुंचा। मूर्तियों को ढ़हाने के मामले में बांग्लादेशी उपन्यासकार तसलीमा नसरीन का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने मूर्तियों को तोड़ने वालों को आड़े हाथ लिया है।

नसरीन ने लिखा, ‘कितनी मूर्तियां अभी तक ढहाई जा चुकी है? अगर तुम लोग 300 से ज्यादा मूर्तियां गिरा दोगे तो तुम भी मोहम्मद कहलाओगे।’

नसरीन ने ये ट्वीट सोमवार की सुबह किया जिसमें उन्होंने मूर्तियां गिराए जाने की घटनाओं पर विरोध जताया है।

यह भी पढ़ें:- इस बच्चे से हार गई मौत, 35 घंटे बाद बोरवेल के गढ्ढे से निकला जिंदा

दरअसल, मोहम्मद ने काबा में 360 मूर्तियां तोड़ी थीं। आईएसआईएस ने इराक और सीरिया में मूर्तियां और स्मारक तोड़े हैं। वहीँ तालिबान में बामियान बुद्धा तथा जमात-ए-इस्लामी ने बांग्लादेश में लालोन की मूर्ति को जमीदोज किया था।

यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु के जंगल में लगी आग से 9 की मौत, 16 गरुड़ कमांडो चला रहे सर्च ऑपरेशन

बता दें कि इससे पहले भी नसरीन प्रतिमाओं को तोड़ने के सम्बन्ध में ट्वीट किया था कि ‘अगर आप सच में एक अच्छी दुनिया बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नफरत को खत्म करना होगा।’

अब देखने वाली बात होगी कि नसरीन द्वारा कही गई इन बातों का उन लोगों पर क्या असर पड़ता है। जो मूर्ति तोड़ने में ही देश की भलाई समझते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV