राकांपा के नेता तारिक अनवर को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में लाए गए अस्पताल

तारिक अनवरकटिहार| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर की सोमवार की रात अचानक तबियत बिगड़ गई। अनवर को फौरन कटिहार के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तारिक अनवर की हालत बिगड़ी

राकांपा के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि पार्टी महासचिव और कटिहार के सांसद तारिक अनवर की तबियत अचानक उस समय बिगड़ गई जब वे देर रात क्षेत्र भ्रमण कर जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : 31 को थलाइवा करेंगे सबसे बड़ी घोषणा, जाता हुआ साल करेगा सरप्राइज

आंशका जताई जा रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में उन्हें कटिहार के एक रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : गुजरात में ‘राम-लखन’ की वापसी, विजय रूपाणी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

राकांपा के कटिहार जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास ने बताया कि स्थानीय चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि एयर एंबुलेंस से इन्हें जल्द ही दिल्ली ले जाया जाएगा।

इधर, अनवर की तबियत बिगड़ने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई है।

LIVE TV