Tandav Web Series: केस को लेकर अमेज़न प्राइम वीडियो ने जारी किया माफीनामा, आज SC में होगी सुनवाई

• उर्वशी साहू

तांडव वेब सीरीज पर हो रहे विवाद को लेकर चलते अमेज़न प्राइम वीडियो ने माफ़ीनामा जारी किया है। उनका उद्देश्य किसी भी व्यक्ति की भावनाओ को ठेस पहुंचना नहीं था ऐसा उन्होंने ने मीडिया हाउसेज़ को भेजे गये माफ़ीनामे में मेंशन किया है और जिन भी हिस्सों में आपत्ति जताई गयी थी उन्हें हमने हटा दिया है। आपको बताते चले की इस वेब सीरीज पर हो रहे विवाद से मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। मंगलवार को माफ़ीनामा जारी किया गया।

अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज़ की गयी थी। इसमें सैफ़ अली ख़ान के साथ साथ डिम्पल कपाड़िया, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, अनूप सोनी, सुनील ग्रोवर, कुमुद मिश्रा और गौहर ख़ान ने मुख्य किरदार निभाया है। वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र हैं और इसका लेखन कार्य गौरव सोलंकी द्वारा किया गया है। अमेज़न की तरफ से जारी किया गया माफ़ीनामा पहली बार देखने को मिला है।

वेब सीरीज तांडव के रिलीज़ होने के साथ ही इसके कुछ हिस्सों को देख विवाद होना शुरू हो गया था। किरदार शिवा पर एक दृश्य को देख बात उठी थी जिसका रोल मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब ने निभाया था। इसके चलते अनूप सोनी के किरदार को लेकर संवाद पर भी बवाल मचा। इस विवाद को थमने हेतु सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेज़न के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। 18 और 19 जनवरी को निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने ट्वीट के माध्यम से माफ़ीनामा जारी किया।

ट्वीट में लिखा गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हमें लोगों की भावनाओं और याचिकाओं के बारे में बताया गया है। वह यह भी बोले की हम वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम की ओर से आप सब से माफ़ी मांगते हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पहले दिनों अपर्णा को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। अपर्णा पुरोहित ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर 3 मार्च को सुनवाई होनी है। लाइव लॉ के अनुसार, जस्टिस अशोक भूषण अपर्णा पुरोहित की याचिका पर सुनवाई करेंगे।

LIVE TV