दिल्ली मेट्रो में महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी बना सुराग
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल में हाल ही में एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाली महिला पत्रकार ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी कि आईटीओ स्टेशन पर एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। इस मामले की शिकायत यमुना बैंक थाने में दर्ज कराई गई थी।
गुजरात चुनाव : भाजपा की पहली लिस्ट से हार्दिक की सारी प्लानिंग हुई फेल, पाटीदारों पर खेला बड़ा दाव
महिला पत्रकार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस को पूछताछ करने पर बताया कि उसने 10 मिनट में ही दो लड़कियों के साथ छेड़खानी की है और यह मामला बीती 13 नवंबर की रात का है। इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ है।
विवादों के बीच जानिए चित्तौड़गढ़ के किले की वो बातें, जिनसे आप हैं अंजान
वहीं इस मामले को लेकर मेट्रो पुलिस का कहना है कि जब महिला पत्रकार ITO मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक की सीढ़ियों से उतर रही थी। उसी वक्त आरोपी ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर महिला पत्रकार का कहना है कि जब उनके साथ यह वाकया हुआ तो उस वक्त वहां कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।
पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आईटीओ स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अखिलेश है और उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। आरोपी ने भी पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।
#WATCH: 25-year-old journalist molested at ITO Metro station in #Delhi on 13 November; accused arrested.(Source: CCTV) pic.twitter.com/xbkDVKBu0K
— ANI (@ANI) November 17, 2017