गुजरात चुनाव : भाजपा की पहली लिस्ट से हार्दिक की सारी प्लानिंग हुई फेल, पाटीदारों पर खेला बड़ा दाव

गुजरात चुनावअहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने गहन विचार-विमर्श करने के बाद गुजरात चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को जारी की गई इस लिस्ट में कुल 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। गुजरात चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, यही कारण है कि बीजेपी अपनी हर चाल सोच समझकर चल रही है। अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है।

बता दें बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 49 विधायकों को दोबारा मौका दिया है।

जातीय समीकरण साधने के कारण इन जातियों पर जताया भरोसा:-

पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 15 उम्मीदवारों को टिकट, ठाकोर- 8, क्षत्रिय- 6 कोली- 5 ब्राह्मण- 2, जैन- 2, चौधरी- 2 और इसके अलावा बीजेपी ने 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है।

विवादों के बीच जानिए चित्तौड़गढ़ के किले की वो बातें, जिनसे आप हैं अंजान

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से राज्य में पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहे हैं। आंदोलन के कारण ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव में एक अहम चेहरा उभर कर आए हैं।

खबर है कि पटेल चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं, यही कारण है कि बीजेपी पाटीदारों को टिकट देकर चुनाव रोचक बना दिया है।

पार्टी ने पहले चरण के 58 उम्मीदवार, दूसरे चरण के 12 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस लिस्ट में दोनों चरणों के लिए थोड़े-थोड़े उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें ऐसी सीटों को लाया गया है जिसपर कोई विवाद की गुंजाइश नहीं थी।

गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। इसलिए बीजेपी के पास अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए समय है। वहीं दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है।

बीजेपी को हराने के लिए अरुण शौरी ने ही दिया विरोधियों को ‘मंत्र’

बता दें बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आये रामजी परमार, राघव पटेल, मानसी चौहान, सीके राउजी को टिकट दिया गया है।

LIVE TV