अफगानिस्तान में तालिबान ने चुनाव में बाधा डालने की धमकी दी

काबुल। तालिबान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में आगामी संसदीय चुनावों में सड़कों को बंद करके वोटरों को मतदान स्थल पर पहुंचने से रोककर चुनावों में बाधा डालने की धमकी दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्रोहियों ने आरोप लगाया कि चुनावों का मकसद देश में विदेशी जवानों की मौजूदगी को वैध करना है। अफगानिस्तान में चुनाव शनिवार को कराए जाने हैं।

तालिबान ने चुनाव

विद्रोहियों ने एक बयान में कहा, “इस्लामिक अमीरात के मुजाहिदीन (जैसा कि तालिबान खुद को बताते हैं) की मंशा चुनाव के दिन देश के सभी प्रमुख व छोटे मार्गो को बंद करने की है, जिससे कि सभी देशवासी अपने घर में रहें और परिवहन के किसी साधन से वोट देने बूथ तक नहीं पहुंच पाएं।”

विद्रोहियों ने इस पर भी जोर दिया कि सभी अफगानी ‘खास तौर से शहर में रहने वाले लोगों’ को शनिवार को वोट डालने से बचना चाहिए। इस बयान में कहा गया, “चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बाहरी घुसपैठियों की सहायता और उनकी योजनाओं में मदद करना है।”

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : इमरान खान को राहत, अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका खारिज

अफगानिस्तान संसद की 249 सीटों के लिए 2,500 से ज्यादा उम्मीदवार मुकाबले में हैं। हाल के महीनों में अफगानिस्तान में चुनाव कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों पर दर्जनों हमले हुए हैं।

इंडिपेंडेंट इलेक्शन कमीशन के अनुसार, तालिबान के क्षेत्र में पड़ने वाले 7,834 वोटिंग केंद्रों में से 2,384 चुनाव के दिन बंद रहेंगे।

LIVE TV