तालिबान का नया फरमान जारी, सिर्फ पुरुष ले सकते हैं इन 400 खेलों में हिस्सा

तालिबान ने जब से अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, तभी से उसके नागरिकों के लिए आए दिन नई सरकार द्वारा तरह-तरह फरमान जारी हो रहे हैं। इसका सबसे ज़्यादा भुगतान देश की महिलाओं को उठाना पद रहा है। जनता का हितैषी का ढोंग करने वाली तालिबानी सरकार ने औरतों की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बोला है। मंगलवार को खेल प्रमुख द्वारा जारी नए फरमान में कहा गया है कि उसके नागरिक 400 खेलों में हिस्स्सा ले सकते हैं परन्तु औरतों को इसकी अनुमति नहीं दी है।

खेल प्रमुख बशीर अहमद रुस्तमजई ने कहा औरतों को लेकर कोई सवाल न पूछा जाए। बता दें कि खेल और फिजिकल एजुकेशन के लिए डायरेक्टर जनरल नियुक्त किए गए रुस्तमजई खुद एक कुंग फू और रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि शरिया कानून का उल्लंघन करने वाले खेलों को हम अनुमति नहीं देंगे। जिनकी सरकार ने अनुमति दी है उनमे तैराकी, फुटबॉल, दौड़, घुड़सवारी आदि खेल शामिल हैं। लेकिनसिर्फ पुरुषों को इसको खेलने की आज़ादी है। लेकिन ये भी जान लीजिए कि इसमें भी सरकार की तरफ से लागु कुछ कानूनों को मन्ना पड़ेगा। जैसे फुटबॉल खिलाड़ियों या मॉय थाई मुक्केबाजों को घुटने से नीचे वाले थोड़े लंबे शॉर्ट्स पहनने पड़ेंगे। महिलाओं के भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक शीर्ष तालिबान नेतृत्व से इसका कोई आदेश नहीं मिला है।

LIVE TV