रिस्क उठाकर सेल्फी ले रहे लोगो ने कहा ‘जान जाए लेकिन फोटो सही आए’
रिपोर्ट- राकेश पांडे
पन्ना। एक अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर मे देश और दुनिया मे न जाने कितने लोग अब तक अपनी जान गवा चुके है। सेल्फी के शौक के कारण हादसो मे हुई मौतो की खबरे निश्चित ही हम सब ने देखी और सुनी होगी फिर भी सेल्फी का क्रेज सिर चढकर बोल रहा है। इन दिनो किलकिला वाटर फाॅल के तेज प्रवाह के बीच एक शानदार सेल्फी लेने के चक्कर में शहर के युवा और उस मार्ग से गुजरने वाले यात्री अपनी जान जोखिम मे डाल कर पानी के तेज धार के बीच गीली और चिकनी चट्टानों पर खड़े हो कर सेल्फी ले रहे है।
लोगो को पानी की धार के बीच खतरनाक स्थानों तक स्टंट करते हुये जाने से रोकने के लिये वहां न तो कोई पुलिसकर्मी तैनात है और न ही रेलिंग आदि की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। किलकिला वाॅटर फाॅल पर सेल्फी प्रेमियों की गतिविधियो को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नही की अगर इन्हे तत्काल नहीं रोका गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगो की माने तो स्कूली बच्चों सहित छोटे-छोटे बच्चें और युवतियां बडी संख्या मे किलकिला वाॅटर फाॅल का यह धुआंधार नाजारा देखने आ रहे है और किनारे पर खडे हो कर सेल्फी ले रहे है। अगर धोखे से ही किसी का पैर फिसल जाता है तो निष्चित ही उनकी से सेल्फी मौत की सेल्फी बन जायेगी।
यह भी पढ़े: बारिश में बचाव नहीं कलाबाजी कर रहे लड़के, हर पल देते है मृत्यु को दावत और मात
2 लोगो का ये भी कहना है कि प्रशासन के द्वारा यहा कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिस कारण से लोग बिना किसी रोक टोक के मौत की सेल्फी ले रहे है।
वही जब इस पूरे मामले मे पन्ना कोतवाली टी.आई से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस के द्वारा निरंतर किलकिला फाॅल पर गस्ती की जा रही है और लोगो को खतरनाक जगहो पर न जाने की हिदायत दी जा रही है ताकि कोई भी बड़ा हादसा न हो सके।