अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार एंट्री, पहले दिन की कमाई 4 करोड़

बीते शुक्रवार को सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। पिछले कई दिनों से फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी। लोगों को फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर तक सबकुछ पसंद आ रहा है। इसी का नतीजा है कि फिल्म ‘तड़प’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की पहले दिन कमाई 4 करोड़ है जोकि अच्छी खबर है। 

फिल्म की 4 करोड़ की ओपनिंग को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही है। इसके मुकाबले बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते 2 ने पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ की कमाई की थी। 

वहीं, सलमान खान की फिल्म अंतिम ने पहले दिन 4.75 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में ‘तड़प’ की पहले दिन की कमाई को शानदार कहा जा सकता है। आपको बता दें कि फिल्म ‘तड़प’ साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं। 

तड़प फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित की गई है। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला है।

यह भी पढ़े-किसानों की भीड़ देखकर कंगना ने मांगी थी माफी, अब सफाई देते हुए कहा- मैं क्यों मांगू किसी से माफी

LIVE TV