Tadap Box Office Collection Day 2 : अहान ने दी सलमान को टक्कर, दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

अहान शेट्टी – तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी। इस फिल्म ने दो दिनों में 8 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं माना जा रहा है कि फिल्म 13 – 14 करोड़ का वीकेंड दे सकती है।

Tadap Trailer: Debutant Ahan Shetty, Tara Sutaria's Incredible Love Story  Looks Raw And Intense (Watch Video) | 🎥 LatestLY

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन जहां 4.05 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं अब दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अगर बात की जाए दो दिन में हुई कमाई की तो अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर इस फिल्म ने कुल 8.25 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि सिनेमाघरों में ‘तड़प’ के अलावा ‘अंतिम’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ भी लगी हुई है। हालांकि, अब दोनों ही फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है।

गौरतलब है कि इस फिल्म से अहान शेट्टी ने फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया है। अहान इस फिल्म में तारा सुतारिया के रोमांस करते नजर आ रहे हैं । फिल्म को देश में 1656 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया जबकि विदेशों में यह 451 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म तेलुगू सुपरहिट ‘आरएक्स 100’ की हिंदी रीमेक है। इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। वहीं, निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।

LIVE TV