T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला हो सकता है रद्द ,ये है कारण

India vs Pakistan: 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले एक निराशाजनक खबर आई है। इस मैच का बेशब्री से इंतजार कर रहे फैंस के अरमानों को बड़ा झटका लगा है। बता दें मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला ये मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो सकता है. 23 अक्टूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिन भर तेज बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के चलते उस दिन टॉस होना भी मुश्किल माना जा रहा है।

मैच ना खेले जाने पर क्या होगा?

अगर 23 अक्टूबर को भारी बारिश के चलते अगर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। आईसीसी इस संबंध में निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है। सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है, ऐसे में ये मैच अगले दिन नहीं खेला जाएगा। वहीं, भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच पिछले साल खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी।

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान नहीं ये टीमें बन सकती हैं टी20 वर्ल्ड की चैम्पियन, जानिए आखिर क्यों ?

LIVE TV