Swiggy ने इन 5 शहरों में बंद की ये खास सर्विस, दिल्ली-चेन्नई जैसे शहर भी हैं शामिल

( माही )

ऑनलाइन फूंड डिलीवरी स्विगी ( SWIGGY) कंपनी ने देश के 5 बड़े शहरों में सुपर डेली सर्विस बंद करने का ऐलान किया है। 12 मई, 2022 से इन 5 बड़े शहरों में यह सेवा नहीं मिलेगी, नए ऑर्डर लेना 10 मई से ही बंद कर दिया गया है। इस सर्विस को बंद करने के पीछे की वजह स्विगी को हो रहा घाटा बताया जा रहा है।

इन शहरों में सेवा हुई बंद

स्विगी की सुपर डेली सर्विस जिन शहरों में बंद हुई है उनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं। 12 मई, 2022 से इन शहरों में यह सेवा नहीं मिलेगी। नए ऑर्डर लेना 10 मई से ही बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है क‍ि कंपनी ने इसकी जगह इंस्‍टा मार्ट (Insta Mart) शुरू क‍िया है।

सुपर डेली सर्विस है क्या

सुपर डेली सर्विस के तहत कंपनी दूध, रोजमर्रा के जरूरी सामान और ग्रॉसरी की डिलीवरी करती है। यह सर्विस सब्सक्रिप्शन पर आधारित है यानी ग्राहकों को इस सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन लेनी होती है। स्विगी मोबाइल एप्‍लीकेशन में रज‍िस्‍ट्रेशन के बाद कस्‍टमर डेली सामान को कार्ट में डाल सकते हैं। रोजाना सुबह को यह सामान आपके घर पहुंच जाता है।

ग्राहकों का पैसा होगा रिफंड

कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं उन्हें लौटा दिया जाएगा। 5-7 कारोबारी दिन में उनके खाते में रिफंड आ जाएगा। कंपनी की तरफ से इस बारे में ग्राहकों को मेल क‍िया गया है। मेल में उन्होंने कहा है कि हम अब ग्राहकों के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गए हैं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अभी तक मुनाफे की राह पर नहीं आ पाए हैं। हम अब उन बिजनेस पर पैसा और समय खर्च करना बंद कर रहे हैं जो हमारे बिजनेस को स्थापित करने के प्राथमिक लक्ष्य से हमें दूर ले जा रहे हैं। कंपनी की यह सर्विस बेंगलुरु में जारी रहेगी। यहां इसका व‍िस्‍तार करने की कोश‍िश की जा रही हैं।

LIVE TV