स्वरा भास्कर ने बताई ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की असली वजह

मुंबई. अपने विवादित बयानों से आये दिन सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों के लिए अपना ट्विटर हैडंल डिएक्टिवेट कर दिया था।Swara-Bhaskar

 

 

इस बात को लेकर फैंस के जहन में लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है? आखिरकर अब स्वरा ने इस सवाल का जवाब दिया है और बताया कि किसी वजह से वो सोशल मीडिया से दूर हुई हैं।

Swara-Bhaskar

दरअसल स्वर का मानना है कि वे ‘डिजिटल डिटॉक्स’ (इंटरनेट की लत) हो गयी थी. इससे उनको मुक्त होना हैं. इस लिए उन्होंने ऐसा किया।

स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मैं अपनी छुट्टियां इन्जॉय नहीं कर पा रही थी और पूरे वक्त यही देखती रहती थी कि भारत में क्या हो रहा है। मुझे ऐसा लगा कि मैं ट्विटर की एडिक्ट हो रही हूं।’

उन्होंने ये भी बताया कि अब वे यूरोप में छुट्टियां मनाने जा रही हैं और जब वह घर वापस आएंगी तभी वह ट्विटर पर वापसी भी करेंगी। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने इसे डिएक्टिवेट कर दिया है। अगले हफ्ते जब भारत आऊंगी तो इस पर वापसी करूंगी।’

ये भी पढ़ें:‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बहन की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुजाता का निधन

केंद्र सरकार के बारे में खुलकर बोलने वाली स्वरा भास्कर के बारे में माना जा रहा था कि वह लगातार ट्रोल किए जाने के भय से ट्विटर से दूर भाग रही हैं. हालांकि स्वरा ने इस बारे में कहा कि उनके दिए गए जवाब के अलावा कही जा रही सारी बातें महज कयास और अफवाह भर हैं।

स्वरा भास्कर रांझना और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं

 

LIVE TV