धर्म संसद में गरजे स्वामी नरेंद्र नाथ, मोबाइल छोड़ हथियार उठाएं हिन्दू

धर्म संसदउडुपी| यहां चल रही धर्म संसद में स्वामी नरेंद्र नाथ ने विवादित बयान दिया है. स्वामी नरेंद्र नाथ ने हिन्दुओं से हथियार उठाने की अपील की है. उनके मुताबिक़ हिन्दुओं के हाथ में मोबाइल नहीं खतरनाक हथियार होना चाहिए.

धर्म संसद में बोले स्वामी नरेंद्र नाथ

स्वामी नरेंद्र नाथ ने कहा, ‘आपको लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल रखने की क्या जरूरत है? हर हिंदू के पास मोबाइल की जगह हथियार होने चाहिए’.

पाकिस्तान को ‘बादशाह’ की धमकी, हाफिज को अंदर करो नहीं तो मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे

हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए स्वामी ने अपनी इस अपील को सुरक्षा और आत्मरक्षा से जोड़ दिया. स्वामी ने कहा कि जब धर्म पर अत्याचार हो, मंदिर और पूजा घरों को तोड़ा जाने लगे तब मोबाइल छोड़ हथियार उठाना चाहिए. इससे ही आत्मरक्षा हो सकती है.

उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय आज सबसे ज्यादा खतरे में है. मंदिरों पर आतंकी हमले हो रहे हैं इसलिए चुप नहीं बैठा जा सकता.

26/11 : 9 साल के बाद नहीं भरा जख्म, पाक में खुलेआम घूम रहा हमले का मास्टरमाइंड

स्वामी नरेंद्र नाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने शनिवार को धर्म संसद में दिए गए स्वामी गोविंददेव के बयान का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा अगर मुस्लिम और ईसाइयों के 20 बच्चे करते हैं तो हिंदुओं के भी इतने ही बच्चे होने चाहिए.

LIVE TV