Suzuki Gixxer ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

भारतीय बाज़ार में नई Suzuki Gixxer ABS (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी भारत में 87,250 रुपये कीमत है. इस नई मोटरसाइकल में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सिंगल चैनल यूनिट में है. यानी इसे केवल फ्रंट व्हील में दिया गया है, रियर व्हील में ABS मौजूद नहीं है.

Suzuki Gixxer ABS

नई Gixxer ABS में कुछ अपडेटेड फीचर्स जैसे AHO हेडलैम्प्स, LED टेल लैम्प, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट और बैक डिस्क ब्रेक के साथ लार्ज डायमीटर व्हील्स दिए गए हैं. Gixxer ABS में साथ ही एक ट्विन-एक्सहॉस्ट, 3-स्पोक लाइट व्हील, स्टेप्ड सीट और एक टू पीस रियर फेंडर दिया गया है.

Gixxer ABS में ऑल-एलुमिनियम 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर 154.9cc BS-IV इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 14.8ps का पावर और 6000rpm पर 14Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस कीमत में ये नई बाइक नए सेफ्टी फीचर के साथ सबसे किफायती बाइक की लिस्ट में आ गई है.

कलर कॉम्बिनेशन

ग्राहकों को Suzuki Gixxer ABS तीन कलर- मेटालिक ट्रिटन ब्लू/ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मेटालिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगा.

LIVE TV