SUV की कार खरीदने जा रहे हैं तो ये है सस्ती के साथ एकदम धांसू कार

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और काफी लोग नई कार या नया कुछ भी सामान लेने के लिए त्यौहार के सीजन का इंतजार जरूर करते हैं क्योंकि इन मौकों पर सामानों में काफी ज्यादा छूट मिल जाती है तो अगर आप इस फेस्टिवल सीजन कार खरीदने के मूड में है तो आप एक जबरदस्त कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही कंफर्टेबल वाली कार के बारे में जो आपको कम कीमत में एकदम जबरदस्त फीचर देगा वैसे भी आजकल सुजुकी के बाद एसयूवी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है क्योंकि इस विकार में एक से बढ़कर एक फीचर के साथ शानदार लुक में कार नजर आती हैं जिसको लेकर लोग आकर्षित होते हैं और इस कार को लेने के लिए ज्यादा डिमांड करते हैं तो चलिए आज हम बताते हैं आपको एसयूवी कारों के बारे में….

Mahindra xuv300 कार की कीमत 7.95 लाख से शुरु है. आपको टॉप मॉडल 12.30 लाख रुपये में मिल जाएगा. कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट्स W4, W6, W8, और W8 (O) मार्केट में उतारे हैं। इसे 1.2-लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। कार की लंबाई हालांकि कम है लेकिन चौड़ाई और व्हीलबेस काफी ज्यादा है।

Hyundai Venue कार भी आपके बजट में हो सकती है। इसकी कीमत 6.7 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये है। कंपनी ने वेन्यू के छह वेरिएंट्स E, S, S+, SX, SX+ और SX (O) मार्केट में लॉंच किए हैं. इस कार में आपको 10 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। कार की खासियत है इसके तीन इंजन. कंपनी ने सब-4मीटर एसयूवी को तीन BS6 इंजन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर 3-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलता है. इसके अलावा आपको लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी डीआरएल, सनरूफ, 6-एयरबैग्स, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम, डाउमंड-कट अलॉय वील्ज, ईएससी और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Tata Nexon भी सस्ती एसयूवी कार सेगमेंट में काफी पसंद की जा रही है। टाटा नेक्सॉन आपको 6.99 लाख से लेकर 12.70 लाख रुपये तक में मिल जाएगी। टाटा ने कार के 10 वैरिएंट्स मार्केट में उतारे हैं। नेक्सॉन में आपको 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो आपको 350 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसकी लंबाई 3994 एमएम, चौड़ाई 1811 एमएम और ऊंचाई 1607 एमएम है. इसका व्हीलबेस 2498 एमएम, ग्राउंड क्लीरयरेंस 209 एमएम और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 44 लीटर की है।

LIVE TV