
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलिवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके साथ ही सुशांत की मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। सुशांत की मौत सुसाइड से हुई या सुशांत की हत्या हुई इसकी तफ़तीश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन हत्या या आत्महत्या का यह मामला जांच के दायरे से अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया है।

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट के साथ अर्जी दाखिल की है, जिसमें उसने बिहार पुलिस को मामले की जांच जारी रखने की मांग की है.। आपको बता दें, सुशांत के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके चलते रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि जब तक उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तब तक बिहार पुलिस की आगे की जांच रोक दी जाए।