ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी में तीन दिनों तक चले सर्वे का रिपोर्ट अंतत: गुरूवार यानी आज एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह ने अदालत में दाखिल कर दी है।

विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सर्वेक्षण रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अजय मिश्रा ने गत शाम को अपनी रिपोर्ट शौंप दी है। हमने यह रिपोर्ट बिना किसी पक्षपात से परे होकर तैयार की है। गत तीन दिनों से हम सोए नहीं हैं। 70 पेज की ये रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में है। यह रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश की गई है।