गोदाम से 220 गायों के शव बरामद, हिन्दुस्तान में फैली सनसनी

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में एक गोदाम से बुधवार को 220 गायों के शव जब्त किए गए। सब इंसपेक्टर धरा सिंह ने को बताया कि शव गोविंदगढ़ के एक गोदाम के अंदर दफन पाए गए।

220 गायों के शव

गाय के शवों के अलावा यहां भैंसों और बकरियों के शव भी बरामद किए गए।

सिंह ने कहा, “यहां से हरियाणा, राजस्थान और आसपास के राज्यों में गोमांस की आपूर्ति की जाती थी।”

उन्होंने कहा, “छापेमारी मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार और उससे पूछताछ करने के बाद की गई। इस मामले की जांच जारी है।”

यह भी पढ़ेंः NRC पर भाजपा के ‘चाणक्य’ का बड़ा आरोप, वोट बैंक की राजनीति कर रहा है विपक्ष

गोविंदगढ़ सब इंसफेक्टर ने यह भी कहा कि इस शख्स की गिरफ्तारी सोमवार को तीन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद हुई जब उन्होंने कई घरों की खोजबीन की और वहां से 40 किलोग्राम मांस बरामद किया।

पुलिस द्वारा बुधवार को गोदाम की छापेमारी के दौरान पशु चिकित्सक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LIVE TV