तोते का कारनामा, मालिक बन कर डाली ऑनलाइन शॉपिंग

हैरतअंगेज़ कारनामोंनई दिल्ली। दुनिया में ऐसे कई अजूबे देखने और सुनने को मिल जाते हैं, जिनपर जल्दी से भरोसा ही नहीं होता। इन्हीं हैरतअंगेज़ कारनामों को लेकर आज हम आपको एक ऐसे तोते के बारे में बताने जा रहे हैं। जोकि इंसानों की तरह आवाज़ निकालने में माहिर है।

आमतौर पर यह काबिलियत इंसानों में देखी जाती है जोकि किसी नेता या अभिनेता की मिमिक्री को बड़ी आसानी से कर लेते हैं लेकिन आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी जानवर ने इंसान की नक़ल की हो। अगर नहीं सुना तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

लन्दन से एक ऐसे ही तोते की खबर सामने आई है जो इंसान की बखूबी नकल उतार लेता है। जी हां आप बिलकुल सही सुन रहे रहे हैं, यह तोता ही है।

यहां लाशें बनाती हैं संबंध, टिकट खरीदकर जुटती है भीड़

बता दें कि ये तोता इस काम में इतना माहिर है कि उसने अपने मालिक की नकल उतार कर एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीदारी का ऑर्डर भी दे दिया।

ख़बरों के मुताबिक इस पालतू तोते ने एक वाइस कंट्रोलर स्मार्ट स्पीकर के ज़रिए अपने मालिक की आवाज की नकल की।

एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक ‘बडी’ नाम के इस पालतू तोते ने 13.50 डॉलर का गिफ्ट बॉक्स अमेजन के एलेक्सा वॉयस कंट्रोल सिस्टम के जरिए आर्डर किया है।

कुत्ता बनने के लिए इस कंपनी के सीईओ ने पार की सारी हदें

ख़बरों के मुताबिक जब ये ऑर्डर किया गया उस समय तोते की मालकिन कोरियन घर पर मौजूद नहीं थीं। जैसे ही वह घर लौटीं उन्होंने देखा कि तोता कुछ ऑर्डर कर रहा था।

बकौल कोरियन, ‘मुझे इस बात की जानकारी तब हुई जब उनके पास ऑर्डर का मेसेज आया। पहले तो उन्हें लगा कि ऑर्डर उनके बेटे या पति ने किया है। लेकिन जब उन्होंने भी इससे इंकार कर दिया और जब स्पीकर पर तोते का इंटरेक्शन हुआ तो मालूम हुआ कि यह ऑर्डर उनके तोते ‘बडी’ ने ही किया है’।

उन्होंने कहा कि यह तोता ‘बडी’ बिल्लियों की भी नकल उतार लेता है।

LIVE TV