
(कोमल)
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा अंबिकापुर के घड़ी चौक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का पुतला दहन किया गया और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई ।

आपको बता दें कि सरगुजा जिले के लखनपुर में इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद पिता बच्ची का शव अपने कंधे पर लेकर घर पहुंचा था। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सीएमओ को जांच करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा पीड़ित के घर जाकर हालचाल जाना और पीड़ित के घर स्वास्थ्य मंत्री के नुमाइंदों द्वारा पीड़ित परिवार को किसी से कुछ भी नही बोलने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है।

जिसको देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की है । वही स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।