सुरेश प्रभु ने फ्रांस में एयरबस से कहा, ‘मेक इन इंडिया’

मुंबई| नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस से भारत में विमानों का निर्माण करने के लिए कहा है। प्रभु के पास वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी है। मंत्री के मुताबिक, जल्द ही इस संबंध में ‘कार्ययोजना’ बना ली जाएगी।

सुरेश प्रभु

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “फ्रांस के टोलूज एयरबस संयंत्र का दौरा किया। भारतीय विमानन क्षेत्र भी बढ़ रहा है और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर जोर देने से विमानों की मांग और अधिक बढ़ रही है। यह वैश्विक विमान निर्माताओं के लिए भी एक अवसर है।

यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने किया खुलासा, बताया- आखिर क्यों हुई उपचुनाव में भाजपा की हार

यह भी पढ़े: ‘ईवीएम को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि मशीनें बोल नहीं सकतीं’

उन्होंने लिखा, “मेक इन इंडिया के साथ इस अवसर को जोड़ने के लिए दोनों पक्षों के लिए जीत स्थिति पैदा होगी, जिससे भारत में रोजगार का सृजन होगा। उन्हें भारत में निर्माण के लिए प्रभावित किया। हम एक कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं।”

सुरेश प्रभु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास और विश्वसनीय मंत्रियों में से एक है। रेलवे मंत्री रहते हुए उन्होंने  यात्रियों के लिए  कई ऐसे बदलाव और व्यवस्थाएं की थी जिससे रेलवे के प्रति लोगों की विशवसनीयता बढ़ी थी। लेकिन लगातार हो रहे रेल हादसों के कारण उन्होंने नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

LIVE TV