Supreme Court आज करेगा सुनवाई का लाइव प्रसारण, जानिए पूरा मामला

Supreme Court Live : देश के सबसे बड़ी अदालत में आज से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज से Supreme Court की संविधान पीठ में होने वाली हर सुनवाई का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जायेगा। इससे कोई भी व्यक्ति Supreme Court की सुनवाई को लाइव देख व सुन सकेगा। आज से आप सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के सामने लगे केस की सुनवाई लाइव देख सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट में आज मामलों की सुनवाई का ऐतिहासिक दिन है। सुप्रीम कोर्ट में आज संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Supreme Court, महाराष्ट्र में शिवसेना से जुड़े विवाद, EWS में 10% आरक्षण मामला और दिल्ली में सर्विसेज पर नियंत्रण से जुड़े मामले में संविधान पीठ आज सुनवाई करेगा। जिसको आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे। कई बार फिल्मों में वेब सीरीज में आपने अदालत की कार्रवाई देखी होगी. मगर हकीकत में कोर्ट की सुनवाई वैसी नहीं होती जैसी आप देखते हैं. अब आप लाइव सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई देख पारएंगे।

यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, कई संदिग्ध नेताओं को किया गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट Supreme Court अपने प्लेटफॉर्म का करेगा यूज
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि उसकी कार्यवाही के सीधे-प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) के लिए उसका अपना ‘प्लेटफॉर्म’ होगा, इस उद्देश्य के लिए यूट्यूब का उपयोग अस्थायी है. चीफ जस्टिस (सीजेआई) उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह बात उस समय कही जब भाजपा के पूर्व नेता के एन गोविंदाचार्य के वकील ने तर्क दिया कि शीर्ष अदालत की कार्यवाही का कॉपीराइट यूट्यूब जैसे प्राइवेट प्लेटफॉर्म को नहीं सौंपा जा सकता है. पीठ में न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस जे बी पारदीवाला भी शामिल हैं।CJI ने कहा, यह शुरुआती चरण है। निश्चित रूप से हमारा अपना मंच होगा…हम इसका (कॉपीराइट मुद्दे का) ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही पीठ ने गोविंदाचार्य की अंतरिम याचिका पर सुनवाई के लिये 17 अक्टूबर की तारीख तय की।

PM Modi ने टोक्यो में जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ की द्विपक्षीय बैठक, पूर्व पीएम के शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हुए शामिल

LIVE TV