लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- हत्या के आरोपी को नोटिस भेजकर बुलाती है पुलिस?
लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीनश ने पुलिसिया कार्रवाई में शिथिलता के चलते राज्य सरकार को फटकारते हुए कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि क्या हत्या के आरोपियों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है? सीजेआई ने पूछा कि अब तक हत्यारोपित को हिरासत में किस आधार पर नहीं लिया गया?
वही इस दौरान कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए राज्य सरकार की ओर से पेश वकील हरीश साल्वे ने कहा कि किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली के घाव नहीं दिखे। इसीलिए उन्हें नोटिस भेजा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर दो कारतूस बरामद हुए है। इन्हें देखकर लगता है कि आरोपी का निशाना कुछ और ही था।
लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कांड के बाद घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री का बेटा आशीष अभी तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले बताया गया है कि आशीष नेपाल भाग चुका है। शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में नवजोत सिंह सिद्धू भी लखीमपुर जा सकते हैं।