सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की बढ़ेगी तनख्वाह, अब इतना मिलेगा वेतन!

सुप्रीम कोर्टनई दिल्ली। लोकसभा ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों का वेतन बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। दोनों सदनों से यह बिल पास होने के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश को दोगुना से ज्यादा वृद्धि हो जाएगी। मतलब की हर माह 2.80 लाख रुपए का वेतन मिलेगा।

फिलहाल जजों को एक लाख रुपए का मासिक वेतन मिलता है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के जजों और हाई कोर्ट के मुख्य  न्याायाधीशों को प्रति माह 2.50 लाख रुपए वेतन मिलेगा, जो कि अभी 90,000 रुपए है। 2016 में तत्का0लीन मुख्य  न्याायाधीश टीएस ठाकुर ने सरकार को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों का वेतन बढ़ाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-गुमनाम चिट्ठी से खुला मां की हत्या का राज, सीसीटीवी फुटेज में कातिल निकला…

साथ ही बता दें कि लोकसभा में बिल पास होने के बाद अब राज्यसभा में बिल को पास कराने की तैयारी की जा रही है। लेकिन अगर यह बिल राज्यसभा द्वारा पास नहीं किया जाता है तो जजों को अपनी वेतन बढ़ोत्तरी के लिए बजट सत्र का इंतजार करना होगा। क्योंकि शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है।

यह भी पढ़ें-तीन तलाक बिल पर आज होगा आखिरी फैसला, विपक्ष के इस दांव में फंसी भाजपा

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के एक जज को लगभग महीने में डेढ़ लाख रुपया हाथ में मिलता है। हाईकोर्ट के जजों का वेतन इससे कम है जबकि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को इससे ज्यादा वेतन मिलता है। इसके अलावा सर्विस के दौरान जजों को मुफ्त सरकारी आवास भी मिलता है।

LIVE TV