बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे थे भाई-बहन, बदमाशों नेलूट लिए 2 लाख रुपये

( रितिक भारती )

बिहार के सुपौल मे एक महिला की दो लाखों रूपये छीन का मामला सामने आया है। घटना पिपरा थाना के राघोपुर पथ का हैं। बुधवार के दिन करीब 1:30 बजे के जहां कुछ बदमासों नें कमलपुर पुल के समीप बैंक से रुपये निकासी कर घर लौट रही महिला से दिनदहाड़े दो लाख रुपये छीन कर फरार हो गए। छिनैती की घटना के बाद पीड़ित महिला चंद्रिका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की पिपरा शाखा से रुपया निकासी कर घर महिला अपने भाई के साथ पिपरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर जा रही थी। दो बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरे थैले को छीन लिया और राघोपुर की तरफ दोनों भाग गए।

पीड़िता चद्रिका देवी मकरोए की जबकि उसका भाई जोगानंद मंडल बिशनपुर का रहने वाला है। चंद्रिका देवी ने बताया कि वो और उसके भाई ने बैंक से दो लाख रुपये निकाले। दोनों ने एक-एक लाख अलग-अलग निकाले थे। बैंक से पैसा लेने के बाद उसे थैला में रखकर बाइक से दोनों घर लौट रहे थे। इस दौरान कमलपुर पुल के नीचे पीछे से बाइक सवार अपराधी आए और हाथ से थैला छीन लिया। इसके बाद उनकी बाइक को धक्का दे दिया जिससे दोनों गिर गए।

इस मामले में सुपौल डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। कितने रुपये की छिनतई हुई है वो अभी पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

LIVE TV