
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को इस बयान के लिए जमकर लताड़ लगायी है, जिसके तहत इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत की पिछली टीमों को विराट कोहली की अगुवाई वाली मौजूदा टीम की तुलना में मैदान पर धमकाना करना आसान था।

टेस्ट मैचों में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिरयर में पांच बार इंग्लैंड का दौरा किया। उन्होंने हुसैन से कहा कि अगर उनकी पीढ़ी के क्रिकेटरों को कहा जाता है कि उन्हें “धमकाया जा सकता था”, तो वह बहुत नाराज होंगे। गावस्कर और हुसैन के बीच एक लेख को लेकर ‘सोनी’ पर ‘ऑन-एयर’ बहस हो गयी जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ब्रिटेन के एक अखबार के लिये लिखा है। इसमें नासिर ने लिखा कि पहले की भारतीय टीमें इस मौजूदा टीम की तुलना में एक इकाई के तौर पर मजबूत नहीं थी जो मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बनाये है।
इस पर पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने ‘ऑन-एयर’ हुसैन से पूछा, “आपने कहा कि इस भारतीय टीम को ‘बुली’ नहीं किया जा सकता जबकि पिछली पीढ़ी की टीमों को किया जा सकता था। पिछली पीढ़ी की बात करते हुए, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी पीढ़ी? और ‘बुली’ का असल मतलब क्या है? इसपर हुसैन ने जवाब देते हुए कहा कि, “मुझे सिर्फ यह लगता है कि पिछली भारतीय टीमें आक्रामकता को ‘नहीं, नहीं, नहीं’ कहती थी, लेकिन कोहली ने जो किया है, वह दोगुना आक्रामकता दिखा रहा है।”
गावस्कर ने अपने वक्त में जीती हुई श्रंखलाओं का उदाहरण देते हुए सनी बोले कि, “मुझे नहीं लगता कि हमारी पीढ़ी को ‘बुली’ किया जा सकता था। आक्रामक होने का अर्थ यह नहीं कि आपको प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर ही जवाब देना होगा।”