अमेरिका ने बनाया कुर्दिश बलों को ट्रेनिंग देने का मन, नाराज हुआ तुर्की बोला- एकतरफा कदम

तुर्की के विदेश मंत्रालयअंकारा। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने रविवार को उत्तरी सीरिया में सीमा नियंत्रण बल स्थापित करने के अमेरिकी कदम को एक ‘एकतरफा निर्णय’ करार दिया। एक लिखित बयान में मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका ने गठबंधन के किस सदस्य से इस पर सलाह ली और इस तरह के बल के गठन का फैसला किया।

फिलीपींस में बढ़ा ज्वालामुखी खतरा… हाई एलर्ट पर घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग, हवाई यात्रा बैन

बयान के अनुसार, “गठबंधन के नाम पर इस एकतरफा कदम की व्याख्या बहुत ही गलत है जो दाएश (आतंकी संगठन आईएस) के खिलाफ हमारी लड़ाई को नुकसान पहुंचा सकता है।”

मंत्रालय ने कहा, “तुर्की अपने क्षेत्र को आसन्न किसी भी तरह के खतरे से निपटने को लेकर दृढ़ है।”

मंत्रालय ने निंदा करते हुए इस कदम को गलत दृष्टिकोण करार दिया और कहा है कि तुर्की सभी प्रकारों के खतरों को समाप्त करने को लेकर सक्षम है।

तुर्की कुर्दिश मिलिशिया वाईपीजी को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की एक शाखा मानता है जिसे अमेरिका ने प्रशिक्षण देकर एक विशेष बल बनाने का निर्णय लिया है।

पाकिस्तान को धमकी पर चीन को लगी मिर्ची, जनरल के बयान को बताया हानिकारक

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का लक्ष्य एक स्वतंत्र कुर्दिस्तान की स्थापना है जिसमें तुर्की के कुर्द बहुल हिस्से शामिल हों। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पर अमेरिका ने भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।

लेकिन, सीरियाई कुर्दिश मिलीशिया को अमेरिकी समर्थन को लेकर तुर्की और अमेरिका में विवाद रहा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV