समर वकेशन के लेने हैं मजे तो फैमिली संग करें इन जगहों का रुख

मई के महीने ने दस्तक दे दी है। बच्‍चों के लिए इन महीनों का मतलब छुट्टी से होता है। मई-जून का आया नहीं कि घूमने के लिए बच्चों की जिद शुरू हो जाती है। घूमने और वकेशन के नाम पर जब सोचने बैठो तो दिमाग ही घूम जाता है और कोई डेस्‍टिनेशन प्‍वाइंट समझ नहीं आता। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही मजेदार जगह जहां आप जाकर अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं।

घूमने के लिए

तांडी

अगर गर्मियों में ठंड का अहसास चाहिए तो ताड़ी आइएं। शहर के शोर-शराबे से दूर उत्तराखंड में एक स्थान ताड़ी है जो मुक्तेशवर से करीब 20 किमी की दूरी पर है। ताड़ी एक अच्छी घूमने की जगह के साथ बड़ी ही खूबसूरत जगह है। यह गांव प्रकृति के बेहद ही करीब है जहां जाकर आपको कभी वापिस घर आने का मन नहीं करेगा। साथ में गर्म कपड़े अवश्य रख लें।

बिर-बिलिंग

अगर आप हवाई जहाज की तरह उड़ना चाहते हैं तो आ जाइएं बिर-बिलिंग की वादियों में। यहां आप अपनी छुट्टियों को बेहद खुशनुमा ढग से बिता सकते हैं। यह स्थान बीर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां एन्जॉय करने के लिए पैरा-ग्लाइडिंग की सुविधा उपसब्ध है। गर्मियों में बर्फ ना गिरने पर इस फ्लाइट से धौलाधर पहाड़ी श्रृंखला और कांगड़ा वैली की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।

लखनऊ

वैसे तो मई-जून का महीना गर्मियों में पसीना छुटने वाला होता है पर इस ही महीने में आप बड़े मंगल के भंडारे का स्वाद भी ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क है। मई-जून में आकर आप भिन्न प्रकार के रसीले आमों का मजा भी ले सकते हैं। ऐतिहासिक इमारतों की बात की जाएं तो यहां पर काफी ऐतिहासिक इमारतें है जिन्हें आप निहार सकते हैं।

लैंसडाउन

लैंसडाउन, उत्तराखण्ड के पौडी जिले में स्थित एक सुन्दर हिल स्टेशन है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन को अंग्रेजों ने वर्ष 1887 में बसाया था। यहां की प्राकृतिक छटा सम्मोहित करने वाली है। यहां का मौसम पूरे साल सुहावना बना रहता है। हर तरफ फैली हरियाली आपको एक अलग दुनिया का एहसास कराती है।

देवरिया ताल

रूद्रप्रयाग से 49 किमी की दूरी पर स्थित देवरिया ताल एक सुंदर घूमने का स्थल है। हरे भरे जंगलों से घिरी हुई यह एक अद्भुत झील है। इस झील के जल में गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और नीलकंठ की चोटियों के साथ चौखम्बा की श्रेणियों की स्पष्ट छवि दिखाई देती है।

संदक्फू

दार्जलिंग के पास संदक्फू एक बेहद ही खूबसूरत हिलस्टेशन है, जब आप इस हिलस्टेशन जाएंगे तो आपको एवरेस्ट, कंजनजंगा व मकालू पर्वत की ऊचाईयों को देखने का अवसर मिलेगा। यहां तक जाने के लिए सड़क का रास्ता अपनाया जा सकता है सड़क मार्ग से जाने पर 4 घंटे लगेगे।

सैंजी और भटौली

उत्तराखंड का गांव सैंजी और भटौली अपनी प्रकृतिक खूबसूरती से काफी जाना जाता है। यह गांव आपको गर्मी में राहत तो देगा ही साथ यहां आकर आप वो देखेंगे जो आपने आज तक नहीं देखा होगा। इस गांव में आपको घर के दरवाजे से लेकर खिड़की, छत की मुंडेर आदि सब जगह सिर्फ मक्के की भुट्टों की लडियां ही नजर आयेंगी। यहां गाव के बीच में कोई दुकान नहीं है जिस कारण भुट्टें की सजी लडियां और भी खूबसूरत लगती है।

LIVE TV