गोंडा: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में हुई फायरिंग, देखता रहा प्रशासन

बहुचर्चित कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में प्रचार के दौरान फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इस दौरान हर्ष फायरिंग हड़कंप मच गया।

बता दें की करण, सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे हैं। शुक्रवार को उन्होंने दलबल के साथ नामांकन किया था। शनिवार को विश्नोहरपुर से सुबह उनका काफिला निकला कई जगह से होते हुए तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में बेलसर (रगड़गंज) बाजार से गुज़रा। यहाँ पहुंचते ही यह पॉर्रा इलाका गोलियों से गूंज उठा। रगड़गंज बाजार में प्रचार के दौरान करण के समर्थकों ने जमकर फायरिंग की और असलहों का प्रदर्शन किया। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा रगडगंज बाजार गूंज उठा। भीड़ में हुई फायरिंग की घटना के दौरान स्थानीय प्रशासन मूक बना रहा। जब फायरिंग की जा रही थी उस समय करण भूषण अपने फेसबुक पेज पर लाइव थे। फायरिंग का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। अब वायरल विडियो का संज्ञान लेकर प्रशासन से सफाई दी है करवाई की बात कही है।

भाजपा ने ने कैसरगंज सीट से इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे को टिकट दिया है। शुक्रवार को ही करण ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था‌। नामांकन के बाद शनिवार को वह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले, विश्वनोहरपुर से निकलकर जब उनका काफिला बेलसर ब्लैक के रगड़गंज बाजार पहुंचा तो वहां समर्थकों ने उनका का ज़बरदस्त स्वागत किया।

इसी दौरान असलहों का प्रदर्शन करते हुए समर्थकों ने फायरिंग कर दी। देखते ही देखते फायरिंग करने की होड़ मच गयी और पूरा रगड़गंज बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया। इसी दौरान वायरल विडियो में फायरिंग कर रहे लोगों का वीडियो बना रहे युवकों को नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह रोकते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी घटना के दौरान दौरान स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना खड़ा रहा। विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कर रहा है।

LIVE TV