Sudha Chandran को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी को लेकर CISF ने मांगी माफी

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सुधा चंद्रन(Actress Sudha Chandran) ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो(Sudha Chandran Video) में वह पीएम मोदी से अपील करती हुई दिखाई दे रही हैं। सुधा चंद्रन ने वीडियो में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर उन्हें चेक इन और चेक आउट करते समय कृत्रिम पैरों को बार-बार निकालने के लिए कहा गया। इससे उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। बार-बार एयरपोर्ट पर रोके जाने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

अभिनेत्री और डांसर सुधा चंद्रन ने बताया कि उन्हें जब भी शूटिंग या किसी अन्य काम की वजह से हवाई यात्रा करनी होती है तो एयरपोर्ट पर उनके कृत्रिम पैर को निकालकर चेक करवाने के लिए कहा जाता है। अपना दर्द साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अत्यंत कष्टदायी होता है। ऐसे में उन्हें एक सीनियर सिटिजन कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाए जिससे वह बार-बार होने वाली इस तकलीफ से बच सकें। वहीं उनकी इस शिकायत पर अब सीआईएसएफ ने माफी मांग ली है। इसी के साथ उन्हें आश्वासन दिया गया है कि आगे से उन्हें ऐसी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Sudha Chandran On Instagram

सुधा की शिकायत के बाद सीआईएसएफ(CISF to Sudha Chandran) ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सुधा से माफी मांगी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘सुश्री सुधा चंद्रन को हुई असुविधा के लिए हमें अत्यंद खेद है। प्रोटोकॉल के अनुसार विशेष परिस्थितियों में ही सुरक्षा जांच के लिए प्रोस्थेटिक्स को हटाया जाता है।’

इसी के साथ ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘हम जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने सुश्री सुधा चंद्रन से प्रोस्ठेटिक्स को हटाने का अनुरोध क्यों किया? हम सुश्री चंद्रन को आश्वस्त करते हैं कि हमारे सभी कर्मियों को प्रोटोकॉल पर फिर से संवेदनशील बनाया जाएगा ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो।’

LIVE TV