पाकिस्तान को मिला भारत से निपटने का मजबूत हथियार, कहा- अब कभी भी हो युद्ध
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहिद अब्बासी ने कहा कि भारत को जवाब देने के लिए हमने छोटे एटमी हथियार बना लिए हैं।
गुरूवार को फॉरेन रिलेशंस काउंसिल में अमेरिकी थिंक टैंक के प्रोग्राम में पहुंचे अब्बासी ने कहा कि भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन से निपटने के लिए हमने छोटे रेंज वाले एटमी हथियार बना लिए हैं।
अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ शुरू, मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रही बंपर छूट
इसी प्रोग्राम में एक सवाल के जवाब में अब्बासी ने कहा कि हमारी परमाणु संपदा पूरी तरह से सुरक्षित है। हमने ऐसा सिस्टम अपनाया है कि यह सुरक्षित रहे।
न्यूक्लियर कमांड ऑथरिटी (NCA) ने इसे सेफ करने का पूरा प्रॉसेस पूरा किया है। बता दें कि NCA ही पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।
रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इस साल दिवाली पर मिलेगा 78 दिनों का बोनस
अब्बासी ने आगे कहा कि ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन हथियार उसी नीति के तहत काम करते हैं जिस तरह हथियारों की नीति काम करती है।
इतना ही नहीं अब्बासी ने पाकिस्तान को एक जिम्मेदार देश बताया है और कहा कि हमारे पास न्यूक्लियर ताकत है और हमें पता है कि उसे कैसे संभालना चाहिए।
पाकिस्तान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में भारत के लिए ज्यादा बड़ी भूमिका की वकालत करने को लेकर अमेरिका के सामने आपत्ति दर्ज की है।