
दिलीप कुमार
सहारनपुर जनपद से कुत्ते के काट लेने से एक बच्ची की मौत होने की ख़बर सामने आई है। कुत्तों ने जिस तरह बच्ची को नोच-नोच खाया है, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल उठा है।

यह मामला सहारनपुर जिले के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा में आवारा कुत्तों ने रविवार शाम को एक 5 साल की शिफा नाम की गुड़िया को अपना निवाला बना लिया। परिजनों के तलाशने पर 2 घंटे बाद बच्ची का क्षत-विक्षत शव एक खेत में पड़ा मिला।
गौरतलब है कि जावेद यानी गुड़िया के पिता रविवार की शाम करीब 6:30 बजे अपने घर से गांव के बाहरी छोर पर स्थित कारखाने पर जा रहे थे। जावेद के पीछे-पीछे उसकी 5 वर्षीय बेटी शिफा भी चल पड़ी। जिसकी जानकारी जावेद को नहीं हो पाई। सुनसान सड़क पर अकेली बच्ची गांव के बाहरी छोर पर पहुंच गई।
जावेद मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया तभी शिफा अपने पिता को खोजती हुई कारखाने की तरफ चली गई। मस्जिद से आने के बाद जब जावेद ने शिफा के बारे में पूछा तो पता चला कि वह तो उसके पीछे कारखाने की तरफ गई है। तलाश की तो कारखाने से कुछ दूर हरे चारे के खेत में उसकी हड्डियों का ढांचा मिला। कुत्तों ने शिफा का पूरा मांस नोच कर खा लिया था।
आवार कुत्तों के इस तरह के हमलों से बच्चों को बचाना है, क्यों कि इन दिनों पालतू कुत्तों के संख्या में बढ़ोत्तरी होने से आवारा कुत्ते भुखे घूम रहे हैं, जिस वजह से वो अपना भूख मटाने के लिए इस तरह का अटैक कर सकते हैं।