STOCK MARKET NEWS: कल शेयर बजार में छाई थी सुस्ती, सेंसेक्स और निफती ने आज दिखाए हरे निशान

आज शेयर बजार अपने अखरी करोबारी दिन को हरे निशान पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स 261.39 अंक ऊपर यानी 39,989.80 के स्तर पर खुला। साथस ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफटी भी 47.05 अंक ऊपर यानी 39,989.80 के स्तर पर पहुंचा। आपको बतादें कि पिछले कारोबारी दिन को शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था पर इस सप्तह थोड़ी राहत पहुची है। आपको यह भी बतादें कि पिछले सप्तह सेंसेक्स 1066.98 अंक नीचे 39728.69 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 290.65 अंक की गिरावट के साथ 11680.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

कुछ प्रमुख शेयरों जैसे कि इंफोसिस, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक के साथ-साथ डॉक्टर रेड्डी और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर बने रहे जबकि इचर मोटर्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स के शेयरों की शुरुआत गिरावट से दर्ज की गई।

आपको यह भी बतादें कि आज सेक्टोरियल इंडेक्स के फार्मा सेक्टर की शुरुआत सपाट रही। अन्य सभी सेक्टर आज बढ़त के साथ खुले जिसके अंतर्गत एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल, ऑटो, बैंक, आईटी और कई निजी बैंक भी शामिल रहे।   

LIVE TV